Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सीएम चंपई सोरेन ने सभी विभागों में खाली पदों को जल्द भरने...

सीएम चंपई सोरेन ने सभी विभागों में खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए

सीएम चंपई सोरेन ने सभी विभागों में खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए

रांची: CM चंपई सोरेन ने सभी विभागों में खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए है. इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग Jharkhand Staff Selection Commission (JPSC) में पेंडिंग तमाम नियुक्ति प्रक्रियाओं को सितंबर माह तक किसी भी तरह से पूरा करने को कहा है. आयोग ने खुद माना है कि अलग-अलग केटेगरी में करीब 35,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है.

वर्षों से लंबित है नियुक्ति प्रक्रिया
आपको बताते चले, की दूसरी ओर झारखंड लोक सेवा आयोग Jharkhand Public Service Commission में कई सारे ऐसे पद हैं, जिनकी अपॉइंटमेंट प्रक्रिया काफी सालों से लंबित है. कई पदों के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया ठप है. कुछ पदों की नियुक्ति प्रक्रिया जेपीएससी लेवल पर ही लंबित है, जबकि कुछ पदों के मामले में संबंधित विभागों से संबंधित नियुक्ति नियमावली या आरक्षण को लेकर पत्राचार किया जा रहा है.

कई एकल पदों की नियुक्ति प्रक्रिया भी एक साल से ज्यादा वक्त से रुकी हुई है. इनमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक, डेयरी निदेशक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं. आयोग ने नोटिस जारी कर झारखंड पात्रता परीक्षा जून या जुलाई में होने की संभावना जताई थी. लेकिन इस परीक्षा के लिए अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया है.झारखंड में नकदी मामला: बाबूलाल मरांडी ने सीएम चंपई सोरेन को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग की

मई 2023 से लंबित है प्राचार्यों की नियुक्ति
JPSC ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अनुशंसा पर राज्य के प्लस टू स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की थी. जिसके लिए मार्च 2023 में आवेदन मांगे गए थे. इसमें आयु की गणना में संशोधन संबंधी अंतिम सूचना 11 मई 2023 को जारी की गई थी. तब से एक साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन परीक्षा आयोजित होने की कोई सूचना नहीं है.

दो साल से लंबित है डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया
बता दें, स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर आयोग ने जनवरी 2022 में यूनानी डॉक्टरों, आयुर्वेद डॉक्टरों और होम्योपैथिक डॉक्टरों की क्रमश: 78, 207 और 137 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. एक साल बाद यूनानी और आयुर्वेद डॉक्टरों के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन भरे गए. एक साल बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया लंबित है.

सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी की नियुक्ति पर कोई अपडेट नहीं
नगर विकास विभाग के अनुरोध पर जेपीएससी ने वर्ष 2018 में ही सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया था. कुल 56 पदों पर होने वाली इस नियुक्ति के संबंध में अब तक आयोग ने अभ्यर्थियों को कोई अपडेट जानकारी नहीं दी है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments