Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़शिक्षा विभाग संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए वेतन-पेंशन राशि जारी करेगा

शिक्षा विभाग संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए वेतन-पेंशन राशि जारी करेगा

शिक्षा विभाग संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए वेतन-पेंशन राशि जारी करेगा

पटना: Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए वेतन और पेंशन की राशि जारी करने की कवायद Education Department ने शुरू कर दी है. इसी क्रम में संस्कृत विश्वविद्यालय के बजट की स्वीकृति देने की कार्रवाई की जा रही है.इस बाबत जल्द ही वित्त विभाग से सहमति लेने के बाद विभाग राशि जारी कर सकता है. मालूम हो कि फरवरी के बाद से विश्वविद्यालयों को राशि जारी नहीं हुई है.

इस बाबत Departmental Officer बताते हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट अभी किसी भी University का स्वीकृत नहीं हुआ है. बजट स्वीकृत होने के बाद ही वेतन-पेंशन का राशि जारी हो सकती है. इसको लेकर ही सभी विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी. लेकिन, सिर्फ संस्कृत विश्वविद्यालय की बजट की समीक्षा हो सकी है. अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति बैठक में नहीं आये, जिस कारण उनके बजट की समीक्षा नहीं हो सकी है.

यही कारण है कि अभी सिर्फ Sanskrit University के बजट की स्वीकृति दी जा रही है. इस बाबत शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन विश्वविद्यालय के बजट की समीक्षा नहीं हुई है, उन्हें फिर से नयी तिथि निर्धारित कर बैठक में बुलाया जाएगा.JDU लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार का समर्थन करेगी: केसी त्यागी

रामजी सिंह बने आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलसचिव: आर्यभट्ट ज्ञान विवि के वित्त पदाधिकारी रामजी सिंह को अस्थायी कुलसचिव बनाया गया है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सहमति मिलने के बाद उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. राजभवन की ओर से इस संबंध में एकेयू के कुलपति को भी पत्र भेज दिया गया है, इसमें कहा गया है कि कुलसचिव के नियमित नियुक्ति होने तक इस पद का कार्य रामजी सिंह करेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments