बरमसिया में एक खटाल व 2 दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
धनसार : बरमसिया में एक खटाल व 2 दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया एफसीआई गोदाम के समीप बुधवार की देर रात दो दुकान और एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बाल्टी व गैलन से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती ही गई. काफी तेजी से आग की लपटें उठने लगीं.
कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात सरारती तत्वों ने आग लगा दी. अगलगी में एक लोहे का गोदाम, एक बिचाली दुकान व एक खटाल जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर खटाल के कुछ मवेशी भी जलकर घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर धनसार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की.Washing Machine Fire: गर्मियों में कहीं आग का गोला ना बन जाए वॉशिंग मशीन, ये हैं 4 बड़ी वजहें
