Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सिंदरी के सात तलाब का जीर्णोद्धार करवाने तथा इसे पुनः प्रख्यात पर्यटन...

सिंदरी के सात तलाब का जीर्णोद्धार करवाने तथा इसे पुनः प्रख्यात पर्यटन स्थल के रूप में विकसित

 

धनबाद/ मनोज कुमार सिंह धनबाद। सिंदरी के सात तलाब का जीर्णोद्धार करवाने तथा इसे पुनः प्रख्यात पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सिंदरी निवासी एवं युवा सदन के सोशल मीडिया प्रभारी आशीष सिंह सूर्यवंशी ने भारत सरकार के नवनियुक्त पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन देकर वार्ता की है। आशीष ने मंत्री को दिए गए अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि लगभग 50 एकड़ भूमि में फैले सात तलाव के जिर्णोद्धार में 40 से 50 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्च आएगा, जिसमें सफाई, जल संरक्षण, पर्यावरणीय सुधार, आधारभूत संरचना का विकास और पर्यटन सुविधाओं का विस्तार जैसे कार्य शामिल हो सकेंगे।

उन्होंने मंत्री से बातचीत में कहा है कि सात तलावों का समूह यह पर्यटन स्थल एक समय आकर्षण का केंद्र हुआ करता था। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और ऐतिहासिक महत्व के कारण प्रसिद्ध था, लेकिन वर्तमान में इसकी स्थिति अत्यंत खराब है। अब तालाबों में कचरा, जलभराव की समस्या और पर्यावरणीय असंतुलन जैसी अनेक समस्याएं देखी जा सकती है। जीर्णोद्धार के फायदे एवं उपलब्धियों को गिनवाते हुए आशीष ने मंत्री श्री शेखावत को कहा कि अगर सात तलाव को पुनः पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा तो यहां स्थानीय विक्रेताओं और दुकानदारों, के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, अधिक पर्यटक आकर्षित होने से होटल और रेस्तरां में रोजगार के अवसर पढ़ेंगे, जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार के लिए विशेषज्ञों की मांग बढ़ेगी, स्थानीय व्यापार में वृद्धि होने के साथ-साथ सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और सिंदरी में समृद्धि के साथ-साथ इसकी प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी। मंत्री ने आशीष को आश्वासन देते हुए कहा है कि वह सिंदरी के सात तलाव के जिर्णोद्धार पर विचार करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments