झारखंड। झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान में इजाफा होने और लू चलने की वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है.
इस बीच झारखंड सरकार ने छात्र-छात्राओं को राहत देते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. झारखंड में केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला किया गया है. सरकार का ये आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू किया गया है.
झारखंड सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बारे में जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है, ”राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्ग केजी से 12वीं तक की क्लास 12 जून 2024 से लेकर 15 जून 2024 तक के लिए बंद की जाती है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आलमगीर आलम ने कैबिनेट मंत्री और सीएलपी नेता पद से इस्तीफा दिया
इस अवधि के बाद सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी.” भीषण गर्मी की वजह से राज्य में स्कूलों को बंद करने का फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इससे पहले 9 जून से 15 जून तक स्कूल के समय में बदलाव किया गया था.
पिछले आदेश में राज्य सरकार की तरफ से स्कूलों को सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक रन करने के लिए कहा गया था लेकिन प्रदेश में तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भीषण गर्मी और लू बरकरार रहने की वजह से पहले जारी आदेश को वापस लेते हुए स्कूलों को फिलहाल कुछ दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया. झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त हीट वेव का कहर जारी है.
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल इससे राहत की उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 12, 13 और 14 जून के लिए हीट वेव को लेकर ऑरेंज और येले अलर्ट जारी किया है. हालांकि इस दौरान संभावना जताई गई है कि राज्य के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं तेज हवाएं की चलने के आसार हैं.
