Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से जनजीवन प्रभावित

भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से जनजीवन प्रभावित

भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौली से जनजीवन प्रभावित

बिशनगढ़ : भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली की आंखमिचौली से जनजीवन त्रस्त है. आसमान से बरसती आग ने जीना मुहाल कर दिया है. वहीं बदहाल बिजली व्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानियों से संबंधित खबर छपने से नाराज एक दैनिक वेतनभोगी बिजली विभाग के कर्मी द्वारा पत्रकार को धमकाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद महकमे के सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बनासो के हवाले से सोशल मीडिया पर बिजली की बदहाली की वजहें गिनाई गई हैं.

बताया गया है कि प्रचंड गर्मी के कारण विद्युत पावर ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और विद्युत तारों पर अत्यधिक लोड बढ़ गया है. इसके कारण ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ना, विद्युत तारों में आग लगने जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. इससे निजात पाने के लिए सहयोग मांगा गया है. घरों में बिजली से चलने वाले उपकरणों का कम उपयोग करने की अपील की गई है. मसलन घरों में एक से ज्यादा एसी नहीं चलाने व दिन में लाइट नहीं जलाने की नसीहत दी गई है. इन उपायों को अपनाकर बिजली के लोड को कम करने की सलाह दी गयी हैWeather Update: झारखंड में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments