Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरसांसद व विधायक ने नवनिर्मित थाना परिसर का फीता काटकर किया उद्घाटन

सांसद व विधायक ने नवनिर्मित थाना परिसर का फीता काटकर किया उद्घाटन

महेशपुर (पाकुड़ ) : राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा एवं महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं एसपी प्रभात कुमार सहित जीप अध्यक्षा जुली खिस्टमनी हेमब्रम ने सोमवार को महेशपुर मे नव निर्मित सेमेकित एवं सुरक्षित थाना भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौक़े पर पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने सभी को जानकरी देते हुए बताया की सरकार हमें जनता की सेवा करने के लिए चुना है ओर हमारी पहली प्रथमिकता है की जनता की सेवा करना सर्वपरी है । आज महेशपुर मे नया भवन मिला है। पुरानी जार्जर भवन मे काम करने मे असुविधा हो रही थी। जिसको देखते हुए नये थाना भवन का निर्माण किया गया है। थाना मे आने वाले सभी ने निवेदन होगा की निःसंकोच थाना मे आकर अपनी शिकायत दर्ज करे। जिसका निष्पादन पुलिस पदाधिकारीओ के द्वारा त्वरित किया जायेगा। साथ ही थाना प्रभारिओ को विगत दिन हुई बैठक मे यह सख्त निर्देश दिया गया है की थाना मे आने वाले लोगो की शिकायत जल्द से जल्द निष्पादन करे। अगर कोई शिकायत लेकर थाना आता है ओर रिसीविंग की मांग करता है तो उसे तुरंत रिसीविंग दे ओर शिकायत पर लगता है की सन्हा दर्ज किया जा सकता है तो सन्हा दर्ज करे ना की हर एक शिकायत पर केस करे। अगर लगता है की शिकायत आपके अंदर नहीं आता है तो उसे बताए की उसे क्या करना है। हमें पब्लिक ओर पुलिस की बिच की दुरी को कम करना है। इस मौक़े पर सांसद विजय हांसदा ने बताया की अगर पुलिस प्रशासन एसपी साहब के कहे बात पर चले तो हमलोगो का समस्या ही दूर हो जायेगा। आज इस भवन का निर्माण होने ने पहले जो समस्या पुलिस को हो रही थी अब नहीं होगा। वही इस अवसर पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने बताया की बड़ी खुशी की बात है की आज थाना को नया भवन मिला है। निश्चित रूप से नयापान महसूस होगा। पहले थाना परिसर मे बैठना का जगह नहीं बहुत समस्या ही रहा था। अभी जिले मे जितने भी पुलिस है आज सभी का ट्रांसफर हो चूका है जिससे हम सभी को अफसर नया देखने को मिलेगा।जैसे की एसपी साहब ने बताया की दलाल के चंगुल मे ना फसे अगर किसी की समस्या है तो वो खुद जाए। उनका समस्या का समाधान किया जायेगा।इस अवसर पर एसडीपीओ विजय कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन,महेशपुर थाना प्रभारी आनंद पंडित,झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू,उपाध्यक्ष बुदल यादव, जेम्स सुशील हेमब्रम,पाप्पू अंसारी,गोलाक सिंह,मजिबूर रहमान,जोगेंद्र मुर्मू,इक़बाल हुसैन,हलीम शेख,मालेक शेख, कालिदास सोरेन, साइमन मुर्मू,कमल शेख सहित दर्जनों पुलिस कर्मी एवं सैकड़ो झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments