साहिबगंज : झारखंड अधिविद्य काउंसिल रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को उधवा प्रखंड के तीन परीक्षा केन्द्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में द्वितीय पाली में भूगोल विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा के केंद्राधीक्षक नुसरत जहां ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 455 में से 449 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
वहीं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट परीक्षा में भूगोल विषय की परीक्षा में कुल 226 में से 222 उपस्थित हुए,जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं राजकीय मध्य विद्यालय उधवा के केंद्राधीक्षक रोशन भगत ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 388 में से 386 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर के केन्द्राधीक्षक रवि मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में कुल 493 में से 489 परीक्षार्थी शामिल हुए,जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
मौके पर सहायक अभियंता सह दण्डाधिकारी विकास चौधरी,कनीय अभियंता सह दण्डाधिकारी कुलदीप रजक,अंचल निरीक्षक सह दण्डाधिकारी दारा पासवान,शिक्षक ओमप्रकाश आर्य,अनिल प्रमाणिक,नाईम अख्तर,हकीमुद्दीन शेख,गजाधर यादव,अमन कुमार,गणेश रविदास,हाबीबुर रहमान,सुशील राय,रफीक आलम,अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
