उपद्रवी तत्वों ने विद्यालय में की तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस
निरसा मनोज कुमार सिंह निरसा-निरसा थाना अंतर्गत KSGM कॉलेज रोड स्थित वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय में बीती देर रात असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों ने विद्यालय परिसर में लगे पेड़ पौधों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पानी पाइप लाइन को भी तोड़ फोड़ कर दिया।
साथ ही कागजात वगैराह भी इधर उधर बिखेर दिए घटना के विषय में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभात कु. चतुर्वेदी ने बताया कि बीती देर रात लगभग 12 बजे तक जबतक चौकीदार था।



तबतक घटना नहीं घटी लेकिन चौकीदार के जाने के पश्चात ही उपद्रवी तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है। प्रशासन से हम मांग करेंगे की ऐसे उपद्रवी तत्वों को अभिलम्ब पकड़कर उचित क़ानूनी कार्यवाही करने का कस्ट करें।
