Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़दरभंगा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल से...

दरभंगा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल से बेहतर

दरभंगा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल से बेहतर

दरभंगा: जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर देखी गई है. जिले के प्रारंभिक स्कूलों में हुई वार्षिक परीक्षा के समेकित प्रतिवेदन से इस तथ्य का खुलासा हुआ है. कई जानकारों का कहना है कि गत वर्ष से स्कूलों में बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षकों की बहाली व नियमित निरीक्षण से यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष वार्षिक परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं, 80 से 100 फीसदी अंक यानी ग्रेड ‘ए’ प्राप्त करने में 13 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल रहे. पिछले साल ‘ए’ ग्रेड हासिल करने वाले छात्र करीब 10 फीसदी के आसपास दिखाई दिए थे. वहीं ‘बी’ ग्रेड यानी 61 से 80 फीसदी तक अंक हासिल करने वाले छात्रों में भी करीब दो फीसदी का बढ़ोतरी हुई है. ग्रेड ‘सी’ यानी 41 से 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले बच्चों के प्रतिशत में कमी आई है. दरभंगा में बारिश के दौरान दिन के समय रात जैसा नजारा , तेज हवाओं के साथ बारिश

दरभंगा: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का प्रदर्शन पिछले साल से बेहतर

पिछले साल 41.5 फीसदी बच्चों ने ‘सी’ ग्रेड हासिल किया था जबकि इस वर्ष के वार्षिक मूल्यांकन में इसका प्रतिशत करीब डेढ़ फीसदी गिरकर 39 फीसदी पर पहुंच गया है. ग्रेड ‘डी’ और ‘ई’ में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आया है. स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था का सबसे अधिक सकारात्मक लाभ आठवीं कक्षा के बच्चों ने उठाया है. पिछले साल आठवीं कक्षा के 8.79 फीसदी छात्रों को ‘ए’ ग्रेड मिला था. लेकिन इस वर्ष करीब 13.43 छात्र ग्रेड ‘ए’ हासिल करने में सफल रहे हैं. वहीं, पांचवीं के बच्चों के परीक्षा परिणाम पर बहुत अधिक अंतर नहीं दिख रहा है.

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में पांचवीं व आठवीं के बच्चों की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक पर राज्य सरकार एवं जिला शिक्षा विभाग की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. परीक्षा देने वाले बच्चों में भी करीब 10 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल प्रारंभिक स्कूलों में नामांकित 641498 में से 546496 यानी 85.919बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस वर्ष 587011 में से 5554 यानी 95 से अधिक बच्चों ने परीक्षा दी. इस साल 5554 बच्चों में से 8वीं के 612 में से 84 और 5वीं के 80603 में से 9400 बच्चों ने ‘ए’ ग्रेड पाया है.दरभंगा एयरपोर्ट में किराया महंगा होने के कारण बंद किया गया बुकिंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments