Aadhaar Update: 10 साल पुराना है Aadhaar फ्री में कराएं अपडेट, इस तारीख के बाद देने होंगे पैसे
Aadhaar Update: अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. अगर आपने आधार कार्ड बनवाने के बाद कभी अपडेट नहीं कराया है और इसे बने हुए 10 साल हो गए है तो आपके पास मौका है. क्योंकि UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेट आगे बढा दी है.
UIDAI की फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की पहले डेट 15 दिसंबर 2023 थी. जो अब बढ़कर 14 जून 2024 हो गई है. अगर आप इस तारीख के बाद आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराएंगे तो इसके बाद आपको UIDAI के नियम के अनुसार फीस देनी होगी. T20 Cricket World Cup देखने के लिए Jio के शानदार रिचार्ज, फोन पर चकाचक चलेगी लाइव स्ट्रीमिंग
आधार अपडेट नहीं कराया तो क्या होगा?
अगर आपने 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो आपका आधार कार्ड किसी काम का नहीं होगा. दरअसल UIDAI के नियम के अनुसार हर साल पर आधार कार्ड में बायोमैट्रिक और एड्रेस को 10 साल पर अपडेट कराना होता है.
कैसे ऑनलाइन आधार करें अपडेट
- सबसे पहले आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके बाद आधार नंबर से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद ‘proceed to update address’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- फिर आपको वन-टाइम पासवर्ड (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
- इसके बाद Document Update ऑप्शन पर ना होगा. इसके बाद आपको डिटेल दिखेगी.
- इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करना होगा और फिर अपली हाइपरलिंक पर ना होगा.
फिर प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस डॉक्यूमेंट को ड्रॉप डाउन मेन्यू से लेकर करना होगा और फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा. इसके बाद Submit बटन पर ना होगा. फिर अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद 14 डिजिट का URN नंबर जनरेट होगा.
कैसे आधार एड्रेस प्रूफ करें अपलोड
- सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। फिर लॉगिन करें और नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और
- एड्रेस अपडेट सेलेक्ट करें. इसके बाद Update Aadhaar online ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- फिर आपको एड्रेस ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और Proceed to update Aadhaa पर ना होगा.
- इसके बाद डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी और फिंगरप्रिंट और आइरिश स्कैन जानकारी दर्ज करनी होगी.
