Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची : आज विधायक पद की शपथ लेंगी कल्पना सोरेन

रांची : आज विधायक पद की शपथ लेंगी कल्पना सोरेन

रांची : गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज झारखंड विधानसभा की सदस्यता लेंगी. कल्पना सोरेन को आज शाम 5 बजे झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, गांडेय विधायक के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस दौरान शपथ समारोह में JMM और इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. आपको बता दें, गांडेय विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कल्पना सोरेन ने भारी मतों से जीत हासिल की थी.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के गांडेय विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने से राज्य में राजनीतिक सरगर्मी इतनी बढ़ गई है कि राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं कल्पना सोरेन  के विधायक बनने के बाद राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन से लेकर मंत्री बनने तक की अटकलें लगाई जा रही है. वर्तमान में इस समय झारखंड सरकार में मंत्री का एक पद खाली हो गया है ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य के नेतृत्व में अगर कोई बदलाव नहीं होता है तो कल्पना सोरेन को मंत्री बनाया जा सकता है.

आपको बता दें, हाल ही में टेंडर कमीशन घोटाला मामले में जेल में बंद कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम से राज्य सरकार ने उनके सभी विभाग वापस ले लिए है मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने उनके विभाग अपने पास ले रखा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चंपाई सरकार शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महगामा से विधायक दीपिका सिंह पांडेय का नाम मंत्री बनने के रेस में सबसे आगे चल रहा हैं रांची : खेतों के बीच पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, ड्यूटी में जाने की बात कहकर निकला था घर से

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments