Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबर22 करोड़ के लागत से बभनी मे बन रहे सडक निर्माण मे...

22 करोड़ के लागत से बभनी मे बन रहे सडक निर्माण मे भारी अनियमितता

इचाक प्रखंड के अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाका बभनी से पंचरुखी तिलैया होते हुए बरकठ्ठा मुख्य सड़क मार्ग पर लगभग 22 करोड़ के लागत से डीएमएफटी फण्ड से पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा.निर्माण होने के दो दिन मे ही ढलायी फट जा रहा. ग्रामीणों के सुचना मिलने पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार व डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानन्द मेहता औचक निरिक्षण करने के लिए पहुंचे. निरिक्षण के दौरान पाया की सड़क मे लगी गंदगी के अम्बार पर ही सड़क ढाल दिया जा रहा. उक्त स्थान मे बने हुए सडक दो दिन मे ही दरार पड़ने लगा और जहाँ तहां पानी जमा हुआ पाया.

वही निर्माण के दौरान उपयोग मे होने वाले घटिया बालु, कम मात्रा मे सीमेंट और स्टीमित से कम मात्रा मे ढलायी किया जा रहा. गौतम कुमार ने स्थानीय विधायक व ठीकेदार पर मिलीभगत होने व भारी अनियमितता बरतते हुए लूट का आरोप लगाया. गौतम कुमार ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहाँ की विधायक जितना भी योजना डिएमएफटी फण्ड करवा रहे सब मे लीपापोती हो रहा. इस विधायक के कार्यकाल मे सिर्फ लुट मचा हुआ है. जहाँ जहाँ पुल, सडक का निर्माण हो रहा विधायक अपना पोकेट गर्म करने के लिए ठीकेदारों, वरिये पदाधिकारी के साथ सांठ गाँठ कर लीपापोती कर निकल जा रहे. उनके कार्यकाल मे जितने भी योजनाओं का शिलान्यास हुआ और कार्य किया जा रहा सभी का जाँच स्वतंत्र एजेंसी से होना चाहिए.

यहाँ तक विधायक का भी चल अचल सम्पति का जाँच होना चाहिए. इसके लिए मैं सरकार के पास लिखित शिकायत करूँगा. वही डाढ़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कहा की सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण और निम्न तब्त के लोगो के कारण ऐसा सांठ गाँठ हो रहा. यहाँ के ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन घटिया कार्य का निर्माण किया जा रहा. ज़ब तक वरिये पदाधिकारी इसकी गुणवता का जाँच नहीं करेंगे तब तक हम एक प्रतिनिधि होने नाते यें काम चलने नहीं देंगे. अगर ठीकेदार जबरन काम करने की कोशिश किया तो हज़ारो ग्रामीणों के साथ बभनी से लेकर बरकठ्ठा तक धरना पर बैठ जायेंगे. विरोध करने के दौरान रंजीत यादव, सुमन कुमार, कमल कुमार, दीपक ठाकुर, टेकलाल सिंह, चेतलाल सिंह, लालमोहन सिंह, बिनोद टूड्डू, इत्यादि दर्जनों महिला पुरुष विरोध मे शामिल थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments