Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Train Canceled: 11 से लेकर 25 जून तक झारखंड से चलने वाली...

Train Canceled: 11 से लेकर 25 जून तक झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, इनका बदला रूट

Train Canceled: 11 से लेकर 25 जून तक झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द, इनका बदला रूट

Train Canceled रांची : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. रेलवे (Indian Railway) ने 11 से लेकर 25 जून तक 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द (Cancelled Train) कर दिया है. जबकि चार ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है. वहीं छह ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा की है. वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल Chakradharpur Railway Divisionके टाटानगर (Tatanagar) से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी. बता दें कि रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए ये फैसला लिया है, Holi Special Train : रेलवे होली को लेकर चलाएगी स्पेशल ट्रेन, टाटानगर में रुकेगी गाड़ी

ये ट्रेनें Trains रहेंगी रद्द
1. आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल ( 08680/08679)- 11, 14, 16, 21, 23, 24 और 25 जून को रद्द रहेगी.
2. संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस (08680/08679)- 23, 24, और 25 जून को रद्द रहेगी.
3. बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल (08677/08678) – 23 जून को रद्द रहेगी.
4. बांकुरा-मयनापुर-बांकुरा मेमू स्पेशल (08646/08645) – 23 जून को रद्द रहेगी.
5. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18035/18036) – 23 और 25 जून को रद्द रहेगी.

6. खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस ( 18027/18028 ) – 23 जून को रद्द रहेगी.
7. शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस (12885/12886)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी.
8. आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल (08684/08683)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी.
9. आद्रा-बिष्णुपुर मेमू स्पेशल (08676)- 24 और 25 जून को रद्द रहेगी.
10. विष्णुपुर-आद्रा मेमू स्पेशल (08675)- 25 और 26 जून को रद्द रहेगी.

शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी ये ट्रेनें
1. गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस (18024/18023) का परिचालन 23 और 25 जून को आद्रा तक होगा.
2. खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18035/18036) का परिचालन 24 जून को पुरूलिया तक होगा
3. टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल (08174/08652) 11 जून को आद्रा तक होगा.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
1. रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ( 18628/18627) का परिचालन 23 और 25 जून को परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होते हुए होगा
2. दीघा-माडा टाउन स्पेशल (03466) का परिचालन 23 जून को परिचालन परिवर्तित मार्ग से टाटानगर-चांडिल-जॉयचंडी पहाड़ होते हुए होगा.
3. टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 12, 14, और 16 जून को परिचालन परिवर्तित मार्ग से चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होते हुए होगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments