Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरजल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

साहिबगंज : साहिबगंज ज़िले अंतर्गत सभी प्रखंड के चिन्हित ग्रामों में विभागीय निर्देशानुसार गांव के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जल जीवन मिशन के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है इसी को लेकर सोल्टेक इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट लिमिटेड केआरसी लेवल -3 के द्वारा मुखिया की अध्यक्षता में प्रखंड बोरियों के ग्राम पंचायत बड़ा तौफिर के पंचायत भवन सभागार में 10 ग्रामों के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के उपस्थित सभी सदस्यों को क्षमता वर्धन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम जिला समन्वयक जीनत परवीन द्वारा कार्यक्रम का संबोधन करते हुए जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया तत्पश्चात केआरसी लेवल -3 मास्टर ट्रेनर द्वारा जल जीवन मिशन के सभी अवयवयो यथा – जल संरक्षण, जल अस्तित्व, योजना का रखरखाव, जल शुल्क जल की गुणवत्ता एवं अनु श्रवश्रवण इत्यादि विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि गई।

जिसमें उपस्थित प्रतिभागियों ने ग्रुप वर्क कर अपने-अपने गांव की वस्तु स्थिति को चार्ट पेपर में बनाकर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दर्शाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments