Friday, December 12, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बस्ताकोला में अचानक घर में जमीन से निकलने लगी गैस, परिवार में...

बस्ताकोला में अचानक घर में जमीन से निकलने लगी गैस, परिवार में मची भगदड़

बस्ताकोला में अचानक घर में जमीन से निकलने लगी गैस, परिवार में मची भगदड़

झरिआ : भू-धंसान क्षेत्र बस्ताकोला सात नंबर बस्ती में बुधवार की देर रात कैलू पासवान के घर में अचानक जमीन के अंदर से गैस का रिसाव होने लगा. गैस की गंध महसूस होते ही परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई. पूरा परिवार भयभीत है. कैलू पासवान ने बताया कि वे लोग अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. तभी अचानक घर धंसने लगा, दीवार में दरार पड़ने के साथ ही गिरने भी लगी.

देखते ही देखते दरारों से गैस रिसाव होने लगा. यह देख सभी परिवार के सदस्य वहां से भाग खड़े हुए. कैलू का कहना है कि प्रबंधन हमलोगों को जल्द सुरक्षित स्थान पर बसाए. इधर राजापुर कोलियरी के पीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह क्षेत्र अग्नि प्रभावित है. अबतक कई लोगों को सुरक्षित जगह पर बसा दिया गया है. दो-तीन परिवार बचे.हैं. उन्हें भी जल्द ही बसा दिया जाएगा. Health: गैस्ट्रिक या एसिडिटी की समस्या से हैं परेशान तो रोज़ाना करें ये 2 योगासन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments