Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड में कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का अलर्ट, जानें...

झारखंड में कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

झारखंड में कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

झारखंड: झारखंड  में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून तक राज्य के कई जिलों में लू चलेगी. हीट वेव (HEAT WAVE) को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं इसी दिन राज्य के पूर्वी भागों और मध्य भागों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है.

रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक निम्न दबाव देखा जा रहा है, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. आज राज्य के कुछ पूर्वी भागों और मध्य भागों में झमाझम बारिश होने की संभावना है लेकिन बारिश से अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

झारखंड में कहीं बारिश की संभावना तो कहीं लू का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची के अलावा खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, व पूर्वी और पश्चिम सिंहभूम में भी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि इन जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य के इन जिलों में हीट वेव की संभावना
मौसम विभाग Weather Department के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में 7 जून से 10 जून के बीच लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं उत्तर-पश्चिमी, मध्य, दक्षिणी तथा उससे सटे उत्तर-पूर्वी भागों में हीट वेव की स्थिति देखी जाएगी. बता दें, हजारीबाग, रामगढ़, गुमला, रांची, बोकारो, गढ़वा, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पलामू, खूंटी, सिमडेगा, चतरा, कोडरमा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम में हीट वेव को लेकर IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है.बिहार में झमाझम बारिश के साथ मौसम ने ली करवट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments