Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड : शिक्षा विभाग सीएम चंपाई सोरेन के निर्देश पर इसी महीने...

झारखंड : शिक्षा विभाग सीएम चंपाई सोरेन के निर्देश पर इसी महीने से शुरू करेगी 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

झारखंड : शिक्षा विभाग सीएम चंपाई सोरेन के निर्देश पर इसी महीने से शुरू करेगी 33 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया

झारखंड रांची :झारखंड में आदिवासी बहुल प्राथमिक विद्यालयों में स्थानीय और जनजातीय भाषा की पढ़ाई शीघ्र ही शुरू करा ली जाएगी. इसे लेकर सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने निर्देश जारी किया है. जिसके बाद शिक्षा विभाग इसकी रूपरेखा को अंतिम रूप देने और 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को इसी महीने से शुरूआत करने की तैयारी में जुटा है.

आपको बता दें, झारखंड में 34,847 प्राथमिक विद्यालय हैं. इन सभी विद्यालयों में घंटी आधारित शिक्षक रखे जाएंगे जो स्थानीय भाषा और जनजातीय भाषा की पढ़ाई कराएंगे. इसकी पढ़ाई के लिए शिक्षकों को प्रति घंटी लगभग 200 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की तरफ से आयोजित बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन Chief Minister Champai Soren आज यानी 6 जून (गुरूवार) को दिल्ली से रांची लौटेंगे. रांची पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सीधे प्रोजेक्ट भवन जाएंगे और वहां सरकार के कामों को तेजी से ट्रैक पर लेकर आएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, अगले 3 से 4 महीनों में कई नई योजनाओं को चंपाई सोरेन की सरकार धरातल पर उतारेंगी. इसके साथ ही राज्य की संस्कृति और भाषा को भी संरक्षित करने पर चंपाई सरकार ने जोर दिया है. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए झारखंड में 12314.21 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान है.

इन भाषाओं की पढ़ाई के लिए नियुक्त किए जाएंगे शिक्षक
स्थानीय और जनजातीय भाषा में पढ़ाई के लिए राज्य के किस हिस्से (जिले) के प्राथमिक विद्यालयों में किस भाषा के लिए और कितने शिक्षकों की आवश्यकता पड़ेगी इसपर सर्वे अब अंतिम चरण में है. स्कूली शिक्षा विभाग की तरफ से यह सर्वे पिछले 2 महीने से कराया जा रहा है.

जिसमें कौन और किस प्राथमिक विद्यालय में किस भाषा के लिए और कितने शिक्षकों की आवश्यकता होगी. इसकी सही जानकारी और आकलन के आधार पर आगे का कदम उठाया जाएगा. प्राथमिक विद्यालयों में शुरू होने वाली जनजातीय भाषाओं में कुड़ुख, मुंडारी, संथाली, खड़िया, हो और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में ओड़िया और बांग्ला भाषा की पाठ्य पुस्तकों का मुद्रण और वितरण किया गया है.

इसी महीने से होगी सहायक आचार्य की नियुक्ति परीक्षा
आपको बता दें, राज्य में 26,001 सहायक आचार्यों के लिए भी इसी महीने परीक्षा आयोजित की जाएगी. सहायक आचार्यों के लिए अभी तक केवल हिन्दी विषय की परीक्षा ही आयोजित की गई है. बाकी विषयों की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव 2024 के कारण स्थगित कर दिए गए थे.

इसके लिए JSSC संशोधित तारीख जारी करेगा. बता दें, 27-29 अप्रैल तक पारा शिक्षकों ने सहायक आचार्य के लिए हिंदी विषय की परीक्षा दी थी. जबकि 2-3 मई को गैर पारा शिक्षक अभ्यर्थियों ने सहायक आचार्य के लिए परीक्षा दी थी.झारखंड : एकमात्र ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को ‘नोटा’ से मिले कम वोट

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments