Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर आ चुका है फाइनल परिणाम, कौन...

झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर आ चुका है फाइनल परिणाम, कौन कहां से जीता? आइए जानते हैं..

रांची:झारखंड के सभी सीटों पर लोकसभा के फाइनल परिणाम आ चुके हैं.  आइए जानते हैं सभी लोकसभा सीट के अपडेट्स..
1.गिरीडीह लोकसभा
गिरीडीह से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी जीत दर्ज कर चुकें हैं. बता दें कि इनके खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से जेएमएम के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद खड़े थे. वहीं तीसरे प्रत्याशी के रुप में जेबीकेएसएस पार्टी के तरफ से जयराम महतों भी चुनाव लड़ रहे थे.
2.धनबाद लोकसभा
धनबाद लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के तरफ से ढूल्लू महतों को प्रत्याशी बनाया गया था. ढूल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज कर चुकें हैं.  वहीं कांग्रेस के तरफ से अनुपमा सिंह को यहां से टिकट दिया गया था. उन्हें शिक्श्त मिली.
3.कोडरमा लोकसभा 
इस लोकसभा सीट से फिर से एक बार बीजेपी ने अन्नपुर्णा देवी पर दांव खेला था. अन्नपुर्णा देवी कोडरमा सीट से जीत दर्ज कर चुकीं हैं   वहीं इंडिया गठबंधन के तरफ से भाकपा माले के प्रत्याशी विनोद सिंह को उतारा गया था.
4.रांची लोकसभा 
रांची लोकसभा सीट से बीजेपी के तरफ से संजय सेठ चुनाव लड़ रहे थे. वहीं वे अपनी सीट से दर्ज कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने यशश्विनी सहाय को अपना उम्मीदवार बनाया था.
5.हजारीबाग लोकसभा
यहां से हजारीबाग के वर्तमान विधायक मनीष जायसवाल को बीजेपी के तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था. मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा से सीट दर्ज कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस के तरफ से वर्तमान मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को टिकट मिला था.
6.चतरा लोकसभा
भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह को जीत मिली. दो लाख 25 हजार 494 वोटों से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को दी करारी शिकस्त.  बीजेपी प्रत्याशी को मिले 05 लाख 66 हजार 658 मत. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 03 लाख 41 हजार 164 वोट. आधिकारिक पुष्टि की औपचारिकता अभी बाकी.
7.खूंटी लोकसभा
खुंटी लोकसभा सीट से बीजेपी के तरफ से अर्जुन मुंडा को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को प्रत्याशी बनाया था. कालीचरण मुंडा ने अर्जुन मुंडा को हरा कर जीत दर्ज कर ली है.
8.जमशेदपुर लोकसभा
इस सीट से बीजेपी से विद्युत वरण महतों जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं इंडिया ब्लॉक के तरफ से समीर मोहंती को उम्मीदवार बनाया गया था.
9.सिंहभूम लोकसभा
इस सीट से इंडिया ब्लॉक के तरफ से जेएमएम ने जोबा मांझी को उम्मीदवार बनाया था, जोबा मांजी अपने सीट से जीत दर्ज कर चुकी हैं. वहीं बीजेपी के तरफ से गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाया गया था.
10.राजमहल लोकसभा
इस सीट से इंडिया गंठबंधन के तरफ से जेएमएम से विजय हांसदा को उम्मीदवार बनाया था. हांसदा अपने सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं.  वहीं बीजेपी ने यहां से ताला मरांडी को खड़ा किया था. वहीं लोबिन हेम्ब्रोम भी निर्दलीय चुनाव लड रहे थे.
11.दुमका लोकसभा 
दुमका लोकसभा से बीजेपी ने सीता सोरेन को खड़ा किया था, वहीं इंडिया गठबंधन के तरफ से नलिन सोरेन को प्रत्याशी बनाया गया था. नलिन सोरेन दुमका सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं.
12. लोहरदगा लोकसभा
इस सीट से सुखदेव भगत को कांग्रेस के तरफ से उम्मीदवार बनाया था.सुखदेव भगत अपने सीट से जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं बीजेपी ने समीर उरांव को खड़ा किया गया था.
13.पलामू लोकसभा
यहां से बीजेपी ने बीडी राम को उम्मीदवार बनाया था, बीडी राम लगभग 2 लाख 60 हजार वोटों से आगे चल रहें हैं. बीडी राम फिलहाल पलामू से जीत दर्ज कर चुके हैं.  वहीं इंडिया गठबंधन के तरफ से यह सीट राजद को मिली थी यहां से ममता भुइयां को खड़ा किया गया था.
14. गोड्डा लोकसभा
यहां से बीजेपी के तरफ से निशिकांत दूबे गोड्डा से जीत दर्ज कर चुके  है, वहीं कांग्रेस के तरफ से प्रदीप यादव को कैंडिडेट बनाया गया था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments