जमशेदपुर : साकची पुलिस ने शहर से चोरी 19 दोपहिया (बाइक व स्कूटी) के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में गोलमुरी देवन बगान निवासी विशाल दास, टेल्को महानंद बस्ती निवासी रोनित दीप उर्फ पोलियो, बर्मामाइंस कैरेज कॉलोनी निवासी राजन दास, बर्मामाइंस ट्यूब गेट हरिजन बस्ती निवासी राजीव भगत और काशीडीह रोड नंबर एक बगान नंबर 3 निवासी शंभू पासवान शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर कुल 12 बाइक और सात स्कूटी बरामद की गयी है.
जमशेदपुर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने रविवार को साकची थाना में चोर गिरोह की जानकारी देते हुए बताया कि सरगना बर्मामाइंस ट्यूब गेट हरिजन बस्ती निवासी राजीव भगत उर्फ आडू है. वह मास्टर चाबी के जरिये महज 30 सेकेंड में ही बाइक व स्कूटी का लॉक खोलकर उसे गायब कर देता था. चोरी करने के बाद विशाल दास और राजन दास के घर में दोपहिया खड़ी करते थे. यहां से वाहन को तीन से पांच हजार रुपये में बंधक में रख देते थे. कुछ को बेच भी देते थे. गिरफ्तार रोनित दीप उर्फ पोलियो और शम्भू पासवान पूर्व में जेल जा चुके है. राजीव भगत अब तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया था.
जमशेदपुर पुलिस ने इस मामले में करीब 10 खरीदारों को भी पकड़ा था. जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने तीन से पांच हजार रुपये में बाइक व स्कूटी खरीदी है. थाना में पूछताछ के बाद रविवार की रात खरीदारों को पुलिस ने हिदायत देकर पीआर बांड पर छोड़ दिया.
