Friday, December 12, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़NHAI : झारखंड में हाईवे पर महंगा हुआ सफर करना, एनएचएआई ने...

NHAI : झारखंड में हाईवे पर महंगा हुआ सफर करना, एनएचएआई ने देशभर में टोल दरों में की बढ़ोतरी

NHAI : झारखंड में हाईवे पर महंगा हुआ सफर करना, एनएचएआई ने देशभर में टोल दरों में की बढ़ोतरी

रांची : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण National Highway Authority of India (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है. यह नया टोल टैक्स आज सोमवार, 3 जून से लागू हो रहा है. अब हाईवे का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को आज (3 जून) से अधिक भुगतान करना होगा. NHAI ने टोल प्लाजा के शुल्क की दर में जो संशोधन किया है, उसके अनुसार करीब देशभर के सभी टोल टैक्स में औसतन 3-5 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है.

हर साल NHAI टोल टैक्स Toll Tax में बदलाव करता है, जो थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में हुए बदलाव पर निर्भर करता है. NHAI ने 1 अप्रैल से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क में 5 से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के लिए प्रस्ताव भेजा था. अब यह मंजूरी मिल गई है. फिलहाल टोल शुल्क 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर है.
आपको बता दें कि हाईवे यूजर फीस को सालाना संशोधन के तहत पहले ही (1 अप्रैल) लागू की जानी थी, लेकिन देश में लोकसभा के कारण अप्रैल में वार्षिक वृद्धि को रोक दिया गया था. बिहार: पार्षद सीमा झा के आवास पर इनकम टैक्स की टीम का धावा ,जांच से मचा हड़कंप

यहां देखें किस टोल प्लाजा पर अब लगेगा कितना टैक्स
इससे झारखंड से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्ग भी प्रभावित होंगे. तो आइये आपको बताते हैं कि झारखंड के सभी टोल प्लाजा की नई रेट लिस्ट के बारें में-

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments