रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग
गया: प्रखंड की नगर पंचायत के रानीगंज गड़ेरिया गांव में रात एक किसान के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. घटना में करीब एक लाख से अधिक की संपति जलकर राख हो गया. ग्रामीण बताते है कि आग करीब रात के बारह बजे लगी थी. जिस समय घर के पूरे परिवार बेखबर सो रहे थे. अच्छा रहा कि आग की लहर तेज होने के बाद घर में धुआं फैलने से लोगों को अचानक नींद खुल गई.
जिससे घर में सो रहे बच्चें व अन्य परिवार आग बेकाबू होने से पहले घर से बाहर आ गए. घर के मालिक धनंजय कुमार बताया कि कि हमलोग सो रहे थे. अचानक लकड़ी जलने की आवाज से नींद खुली, तो देखा की घर में आग लगी हुई हैं. आनन फानन में घर में सो रहे बच्चें व अन्य सदस्यों को जगाकर घर के बाहर भेज. इसके बाद हल्ला कर ग्रामीणों को जगाए. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
रानीगंज गड़ेरिया गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग
घर में रखा फ्रीज, पलंग, खटिया, जेवर, कपड़े, बर्तन और खाने के लिए रखे गए गेहूं-चावल जल गए. ग्रामीणों के जगाने के बाद खेत में लगे तीन चार मोटर पंप चालू कर ड्लेवरी से पानी लाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. वे बताते हैं कि मेरा सब कुछ जल गया.
