Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मानव तस्करी और अपहरण के आरोपी के परिजनों को मिला मुआवजा, जेल...

मानव तस्करी और अपहरण के आरोपी के परिजनों को मिला मुआवजा, जेल में हुई थी मौत

मानव तस्करी और अपहरण के आरोपी के परिजनों को मिला मुआवजा, जेल में हुई थी मौत

Ranchi : मानव तस्करी, दुष्कर्म और अपहरण सहित अन्य मामलों में सजा काट रहे सुशील खाखा की मौत 23 जुलाई 2019 को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी. मानवाधिकार आयोग की अनुशंसा के बाद गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सिमडेगा डीसी को सुशील खाखा के परजिनों को पांच लाख का मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

राशि सुशील खाखा की पत्नी प्रभा खाखा को दी जायेगी. 2019 में सिमडेगा जेल से लाया गया था होटवार सुशील खाखा सिमडेगा जिला के कुरडेग थाना क्षेत्र के नवापाड़ा गांव का रहनेवाला था. उसे साल 2016 में मानव तस्करी, दुष्कर्म और अपहरण सहित अन्य मामलों में कोर्ट ने दोषी पाकर सजा सुनायी थी. पहले उसे सिमडेगा जेल में रखा गया था. लेकिन फरवरी 2019 में उसे सिमडेगा जेल से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार लाया गया था. जुलाई माह में अचानक तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए रिम्स लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. BJP के राम कृपाल यादव ने अपने ऊपर बोला हमला, राजद पर लगाया आरोप

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments