Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़पलामू में अवैध बालू और कोयला लदी कई गाड़ियां जब्त, 5 गिरफ्तार

पलामू में अवैध बालू और कोयला लदी कई गाड़ियां जब्त, 5 गिरफ्तार

पलामू में अवैध बालू और कोयला लदी कई गाड़ियां जब्त, 5 गिरफ्तार

पलामू: पलामू में अवैध बालू उठाव पर सरकार की हो रही लगातार फजीहत के बाद आला कमान के निर्देश पर पलामू पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाईयों की झड़ी लगा दी है. हांलाकि ये कार्रवाईयां तब हो रही हैं, जब एनजीटी द्वारा बालू उठाव के लिए रोक की निर्धारित 10 जून करीब आ गया है. हांलाकि दूसरा पक्ष यह भी है कि एक लंबे अंतराल के बाद अवैध बालू उठाव पर इतनी कार्रवाईयां देखने को मिल रही है. गुरूवार की रात से लेकर शुक्रवार तक पलामू जिला में अवैध बालू और कोयला लदे दर्जनभर गाड़ियां पकड़ी गयी है. वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

जिला में इन जगहों पर हुई कार्रवाई
पलामू के चैनपुर अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल ने सलतुआ से एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. कार्रवाई में राजस्व उप निरीक्षक करण कुमार भी शामिल थे. वहीं कोल्हुआ घाट से बालू का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्या JH03AB 5178 को भी जब्त किया गया.

हुसैनाबाद के बड़ेपुर व दंगवार बालू घाटों का निरीक्षण करने निकले सीओ पंकज कुमार ने छर्री लदा ओवरलोड बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा. बिना चालान छर्री ट्रैक्टर पर ओवरलोड ले जाया जा रहा था, जिसे सीओ ने बुधुआ मोड के समीप पकड़ा. सीओ ने जब्त ट्रैक्टर को दंगवार ओपी को सौंप दिया है.

जिला के सतबरवा थाना क्षेत्र के रजडेरवा में अवैध कोयला लदा हुआ चार ट्रक जब्त किया गया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. तरहसी थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है. छतरपुर थाना क्षेत्र से भी अवैध बालू लदा हुआ दो ट्रैक्टर जब्त किया गया है.

हुसैनाबाद के बड़ेपुर व दंगवार बालू घाटों का निरक्षण करने निकले सीओ पंकज कुमार ने छर्री लदा ओवरलोड बिना नंबर का ट्रैक्टर पकड़ा था. बिना चालान छर्री ट्रैक्टर पर ओवरलोड ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में बुधुआ मोड़ के समीप सीओ ने पकड़ा. सीओ ने जब्त ट्रैक्टर को दंगवार ओपी को सौंप दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पाटन के सिक्की के पास अवैध से रूप से बालू का उठाव करते दो ट्रैक्टर और सदर प्रखंड के जोरकट में बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. अवैध बालू उठाव के विरूद्ध यह कार्रवाई सदर एसडीएम अनुराग तिवारी ने की है पलामू में सिलेंडर में लगी आग बुझाने के दौरान तीन लोग झुलसे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments