Giridih : साइबर अपराधी लोगों से ठगी करने के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. पहले साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर, बैंक में आधार कार्ड लिंक करने और गर्भवती महिला व बच्चों को पोषाहार दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम देते थे. वहीं अब साइबर अपराधी वैसे माता-पिता को निशाना बना रहे हैं, जिनका बेटा बाहर पढ़ने गया है. ताजा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के हरिला गांव से सामने आया है. जहां साइबर अपराधियों ने गुड़िया देवी से बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर 13 हजार रुपये ठग लिये. पीड़िता गुड़िया ने शुक्रवार की देर शाम बेंगाबाद थाना और साइबर थाना में आवेदन कर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.
साइबर अपराधियों ने बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर महिला से ठगे पैसे
साइबर अपराधियों ने बेटे के रेप केस में फंसे होने का झांसा देकर महिला से ठगे पैसे
RELATED ARTICLES
