धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर खुदिया पुल बाजार के रास्ते नदी तट से जल भर कर 3 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पुन: कलश पहुंची।
मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई भगवान शिव, राम लक्ष्मण व बजरंग बली की झांकी श्रद्धालुओं सहित लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था।

यज्ञ से धार्मिक व वैज्ञानिक लाभ मिलती है। यहां पर यज्ञ होने से लोगों को काफी शांति मिलेगी महायज्ञ से न सिर्फ हिन्दू धर्म की परंपरा को बल मिलता है बल्कि वातावरण भी शुद्ध होता है। महायज्ञ के सफल आयोजन में वे हर संभव सहयोग करेंगे साथ ही उन्होंने इस पुनीत कार्य में प्रत्येक लोगों को यथासंभव सहयोग करने की अपील की इस दौरान भक्तिमय माहौल में जय श्रीराम, हर हर महादेव आदि के नारे से पूरा गोबिंदपुर वातावरण भक्तिमय रहा।

रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ
कलश यात्रा में नवनिर्मित मन्दिर के प्रांगण में 13 फ़रवरी से रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन प्रवचन हवन प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है वहीं अंतिम प्राणप्रतिष्ठा पूर्णाहुति दी जाएगी व भंडरा का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
