रांची : प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियों से भरी पिकअप पलट गयी, टायर ब्लास्ट होने के वजह से हुई घटना
रांची : धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटालड्डा स्थित ओवरब्रिज में शुक्रवार की सुबह प्रतिबंधित थाई मांगुर मछलियों से भरी एक पिकअप वैन पलट गयी. इस बात की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और सड़क पर फैली मछलियां को लूट कर ले गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तोपचांची पुलिस ने एनएच कर्मियों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को सड़क से हटाया. हालांकि तब तक ग्रामीण सारी मछलियां लूटकर जा चुके थे. तोपचांची पुलिस पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले गई है.
टायर ब्लास्ट होने के वजह से हुई घटना
पिकअप वैन के चालक ने बताया कि प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को लेकर बंगाल से बिहार के औरंगाबाद जा रहा था. इस दौरान रास्ते में पिकअप का टायर ब्लास्ट हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान पिकअप वैन में भरी मछलियां पूरे सड़क पर फैल गई. जिसके बाद लोगों की भीड़ को जितना मछली मिला उसे लेकर चले गए.
बिहार व उत्तर प्रदेश के मंडियों में खपाया जाता है
बता दें कि भारत सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने साल 2000 में ही विदेशी थाई मांगूर मछली को प्रतिबंधित कर दिया था. बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से थाई मांगूर मछली की तस्करी जारी है. इसकी तस्करी के लिए एनएच रोड सेफ जोन है. इसी रास्ते से हर रोज कई गाड़ियां थाई मांगूर मछली को पश्चिम बंगाल से निकाल कर बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडियों में खपाया जाता है. वहीं पुलिस पता लगा रही है कि किसके संरक्षण और इशारे में प्रतिबंधित होने के बावजूद थाई मांगूर मछली की तस्करी की जा रही है.
रांची के स्कूल-कॉलेजों में नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा, पुलिस और जिला प्रशासन ने बैठक की