Wednesday, November 5, 2025
Homeआज तक का खबरराजकीय माघी मेला की तैयारी को लेकर डीडीसी ने की बैठक

राजकीय माघी मेला की तैयारी को लेकर डीडीसी ने की बैठक

साहिबगंज : राजमहल के उत्तर वाहिनी गंगा तट पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले राजकीय माघी पूर्णिमा मेला के सफल आयोजन को लेकर राजमहल प्रखंड कार्यालय के सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में प्रशासनिक पदाधिकारीयों ,मेला समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में डीडीसी श्री चंन्द्रा ने नगर पंचायत, पीएचडी ,विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग,पथ निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसडीओ कपिल कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पदाधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे। डीडीसी ने कहा कि इस वर्ष भी 24 फरवरी से आदिवासी महाकुंभ में शिरकत करने वाले आदिवासी समाज के संतो उनके अनुयायियों सहित सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक रूप से दी जाने वाली सभी सुविधाऐं उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेवारी सौंप कर टीम वर्क के रूप में काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह राजकीय माघी पूर्णिमा मेला जिला प्रशासन के लिए बेहद गौरव का विषय है जिसमें सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ ढंग से सुनिश्चित करें एवं समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को हर सुविधा एवं मदद मुहैया कराए। घाट में साफ-सफाई, गहरे पानी में जाने से बचने के लिए बेरिकेडिंग, 150 अस्थाई शौचालय, पेयजल, प्रकाश, स्वास्थ्य शिविर, बिजली के जर्जर तार को दुरुस्त करने, स्ट्रीट लाइट मरम्मती, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए पंडाल टेंट, तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगाने, अलाव, अग्निशमन, अतिरिक्त महिला पुरुष सुरक्षा बल, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम, आपदा मित्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments