Monday, October 27, 2025
HomeReal estateबिरसानगर में 1300 लोगों को जल्द ही मिलेगा पीएम आवास, तेजी से...

बिरसानगर में 1300 लोगों को जल्द ही मिलेगा पीएम आवास, तेजी से बन रहे आवास

बिरसानगर में 1300 लोगों को जल्द ही मिलेगा पीएम आवास, तेजी से बन रहे आवास

रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिरसानगर में जो भी पीएम आवास बन रहे हैं, उन्हें सितंबर 2024 तक आवंटित कर देना है. यह आदेश झारखंड के नगरीय एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जमशेदपुर के उप प्रशासक कृष्ण कुमार को दिया.

अभी तक जो मकान बन रहे हैं, वे पूरे होंगे
अब तक बन रहे आवास पूरे होंगे जमशेदपुर अक्षेस के उप प्रशासक कृष्ण कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सचिव ने आदेश दिया है कि बिरसानगर में अब तक जितने भी आवास बन चुके हैं, उन्हें सितंबर तक पूर्ण रूप से पूरा कर लाभुकों को आवंटित कर दिया जाए.

आवास निर्माण में सात सौ करोड़ से अधिक खर्च
उप प्रशासक कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सितंबर तक 1200-1300 आवास आवंटित किए जाने है. मालूम हो कि बिरसानगर में बन रहे पीएम आवास के 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवास बनाए जाने है. इसका निर्माण जुस्को (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) द्वारा किया जा रहा है. इसके निर्माण पर कुल 705 करोड़ रुपए खर्च किए जाने है. उधार के पैसों के लिए हुआ अपहरण, पत्नी की तत्परता से पुलिस ने व्यक्ति को किया सकुशल बरामद
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments