Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़72km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, ये हैं देश की सबसे...

72km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, ये हैं देश की सबसे अफोर्डेबल बाइक्स

72km की माइलेज, 59 हजार रुपये कीमत, ये हैं देश की सबसे अफोर्डेबल बाइक्स

72km: अगरआप एक ऐसी बाइक चलाते हैं जिसे हैवी ट्रैफिक हैंडल करना मुश्किल हो जाता है और कम माइलेज भी आपके महीने का बजट बिगाड़ देती है। तो ऐसे में आपको एक ऐसी बाइक की जरूरत है जो न सिर्फ किफायती हो बल्कि हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से हैंडल की जा सके।

यहां हम आपके लिए दो ऐसी बजट फ्रेंडली मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती हैं। इन बाइक्स की कीमत 59 हजार रुपये से शुरू होती है।

TVS Sport

  • कीमत: 59 हजार रुपये से शुरू
  • माइलेज: 70 kmpl

टीवीएस स्पोर्ट एक शानदार एंट्री लेवल बाइक है जो यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करती है। इस बाइक का डिजाइन और इसका दमदार इंजन इस बाइक को अपने सेगमेंट में खास बनाते हैं। इस बाइक की कीमत 59,431 रुपये से शुरू होती है। इसमें 110cc का इंजन दिया है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की परफॉरमेंस स्मूथ है। auto mobile: महिंद्रा वित्त वर्ष 27 तक ईवी व्यवसाय में ₹12000 करोड़ का निवेश करेगी, आईसी-इंजन व्यवसाय पर आक्रामक रहेगी

रिपोर्ट के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 70km की माइलेज दे देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट और रियर में दमदार अच्छे सस्पेंशन दिए हैं। असरदार ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर टायर में Drum की सुविधा मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ आती भी आती है। बाइक का वजन 112 किलोग्राम है।

Bajaj Platina

  • कीमत: 67 हजार रुपये से शुरू
  • माइलेज: 72 kmpl

एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में बजाज ऑटो की प्लेटिना 100 काफी लम्बे समय से ग्राहकों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है। बाइक का डिजाइन अच्छा है और इस पर दिए गये फुल बॉडी ग्राफिक्स की मदद से थोड़ा स्पोर्टी लुक आता है। इस बाइक में LED DRL के साथ हेडलैंप मिल जाते हैं जिसे रात में बेहतर मिलती है।

बाइक में 102cc का इंजन लगा है जो 7.9PS की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गये हैं। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं और दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। प्लेटिना में 11 लीटर क फ्यूल टैंक मिल जाता है। बाइक का वजन 117 किलोग्राम है।  Auto mobile: टेस्‍टिंग के दौरान दिखी CNG Bike, जानें कैसे होंगे फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments