Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़अंतिम चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े...

अंतिम चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और स्टार प्रचारक झारखंड दौरे पर, भरेंगे हुंकार

अंतिम चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और स्टार प्रचारक झारखंड दौरे पर, भरेंगे हुंकार

रांची : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सभी दल के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकतें झोंक दी है. नेताएं अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हैं हालांकि अब सिर्फ चुनाव के अंतिम चरण का मतदान ही बाकी रह गया है. इसे देखते हुए नेता लगातार चुनावी सभा आयोजित कर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. अंतिम चरण के चुनाव से पहले झारखंड में दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. केंद्र के सत्ता और विपक्ष के नेता यहां पहुंचकर अपने पक्ष के उम्मीदवार के लिए चुनावी जनसभा में पहुंच रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं.

चुनावी सभा में झारखंड पहुंच रहे एनडीए के बड़े नेता
बात करें आज यानी 27 मई की तो आज केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह झारखंड दौरे पर आ रहे हैं वे राजमहल में बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी, 29 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर आ रहे है. जेपी नड्डा 29 मई को देवघर में 3 चुनावी रैली में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

अंतिम चरण के मतदान से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता और स्टार प्रचारक झारखंड दौरे पर, भरेंगे हुंकार

30 मई को झारखंड के दुमका पहुंचेंगे राहुल गांधी
वहीं, 30 मई को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी भी झारखंड दौरे पर दुमका आ रहे हैं यहां वे इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले राहुल गांधी झारखंड के चाईबासा और गुमला के बसिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आपको बता दें, झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए तीन लोकसभा सीट (गोड्डा, दुमका और राजमहल) में 1 जून को मतदान होगा.
आज दुमका जाएंगी कल्पना सोरेन
राज्य में बड़े नेताओं के आगमन के साथ ही प्रदेश के कई बड़े नेता राज्य के अगल-अलग हिस्सों में चुनाव प्रचार करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई अन्य नेता संताल परगना में जगह-जगह पर प्रचार अभियान चलाएंगे. बात करें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम नेता कल्पना सोरेन की तो आज दुमका दौरे पर शिकारीपाड़ा जाएंगी. वहां उनका शाम 5:00 बजे चुनावी सभा है. कल्पना सोरेन चुनावी सभा में इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगी. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ ने मतदान केंद्र पर वोट डाला
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments