Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़शातिर ठगों ने रेल यात्री को कार से ले जाने का झांसा...

शातिर ठगों ने रेल यात्री को कार से ले जाने का झांसा दे उड़ाये एक लाख

पटना: रेल यात्री को टिकट नहीं मिलने पर ठगों ने उसे कार से लखीसराय तक पहुंचाने का झांसा दिया. इसके बाद पुलिस चेकिंग का झांसा देकर एक लाख नकद रुपये, मोबाइल, कागजात व अन्य सामान लेकर भाग निकले. वाक्या बीते सात को जक्कनपुर थाना इलाके के सिपारा न्यू बाइपास में हुआ.

इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल मूल रूप से लखीसराय जिले के रहने वाले व पेशे से मजदूर दशरथ प्रसाद सैनी गाजियाबाद से ट्रेन से यात्रा कर पटना जंक्शन उतरे थे. यहां से उन्हें लखीसराय जाना था. काफी कोशिश करने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिली. इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उनकी मुलाकात चार लोगों से हुई. सभी ने उन्हें चार पहिया वाहन से लखीसराय तक पहुंचाने का वायदा किया. Deoghar Crime News : क्रेडिट कार्ड यूजर्स से ठगी करने वाले 10 युवक गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों का शिकार

इसके बाद दशरथ प्लेटफॉर्म नंबर दस से होते हुये करबिगहिया की ओर उतरे. यहां उन्हें कार में बैठाया गया. कुछ दूर आगे सिपारा के समीप पहुंचते ही कार सवार चार लोगों ने उन्हें पुलिस चेकिंग की बात कह गाड़ी से उतार दिया. उन्हें सारे सामानों की तलाशी लेने की बात कही गई. फिर उन्हें गाड़ी से उतारकर सभी कुछ दूर आगे बढ़े.

थोड़े समय बाद जब पीड़ित उस ओर गये तो वहां गाड़ी नहीं दिखी. उस पर सवार लोग भी नहीं थे. इसके बाद दशरथ समझ गये कि उनके साथ ठगी हुई है. जक्कनपुर थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

पहले जीआरपी में गये थे पीड़ित सात को हुई घटना के बाद पीड़ित पहले पटना जंक्शन स्थित रेल थाने में गये थे. लेकिन वहां घटना के जक्कनपुर इलाके में होने की बात कह उनकी एफआईआर नहीं ली गई. बाद में वे जक्कनपुर थाने गये जहां पीड़ित के बयान पर केस दर्ज हुआ.

झांसे में न आयें, अंजान लोगों से रहें सावधान: रेल प्लेटफॉर्म और बस अड्डे पर एक गिरोह सक्रिय है जो यात्रियों को कार से ले जाने का झांसा देकर उनके साथ लूटपाट और ठगी करता है. लिहाजा अंजान लोगों से सचेत रहने की जरूरत है. अगर कोई पुलिस चेकिंग का झांसा देकर गाड़ी से उतरने को कहे तो सामान वाहन में न छोड़ें. Jharkhand News : पड़ोसी से विवाद के कारण साइबर ठगों के गिरोह का भंडाफोड़, सात साइबर अपराधी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments