जामताड़ा/चंदन सिंह: दुमका लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा के लिए आजसू सुप्रीमो जामताड़ा में ग्राम प्रभारी सम्मलेन आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदाताओं को एनडीए के प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में मतदान के लिए अपील करने की बात कही।
सुदेश महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी तक नही दे पाया। इन्हें अपने पुराने गठबंधन को यूपीए 2 रखने की क्यों जरूरत पड़ी। जब नेता वही पार्टी भी वही गठबंधन भी वही तो फिर यूपीए 2 क्यो? अगर इनमे ईमानदारी होती तो अपना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार का नाम तय करते।
जब इनका प्रधानमंत्री का प्रत्याशी ही तय नहीं है तो आप किसके हाथ में देश को सौंपेंगे। ये आपको तय करने की जरूरत है। वही सीता सोरेन ने कल्पना सोरेन को सोरेन परिवार दो नंबर बहु कहा।
एक नम्बर बहु खुद को बताया। सीता सोरेन ने कहा दो नंबर बहु का सब काम दो नंबर है। एक भी काम एक नंबर नहीं है।
