गोड्डा: ससुराल में जलाए गए युवक सागर मंडल (28 वर्ष) की एक सप्ताह बाद धनबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बड़ी भागैया गांव की है. बिहार के बांका जिले के पंजवारा निवासी सागर मंडल की शादी पिछले साल बड़ी भगैया गांव के कारू मंडल की बेटी सोनी देवी के साथ हुई थी. बीते 19 मई को सागर अपनी पत्नी को अपने गांव ले जाने के लिए ससुराल आया हुआ था.
रात ससुराल में किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद सागर मंडल को जली हुई स्थिति में हरि देवी स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंगटी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के पूछने पर सागर ने बताया था कि जिन लोगों ने उसे अस्पताल लाया उन्होंने ही मिलकर उसे जला दिया है. करीब 80 प्रतिशत तक जल चुके सागर को इलाज के लिए पहले गोड्डा, फिर धनबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक सप्ताह तक इलाज चलने के बाद शुक्रवार को उसने अंतिम सांस ली.
