जितेन्द्र दास
हिरणपुर (पाकुड़ ) : हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा स्थित एक डेम में शनिवार को नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय नाबालिक बच्चा कथित रूप से डूबकर लापता हो गया। उधर इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि , एसआई विनोद सिंह, सत्यदेव प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी ,वहीं लापता बच्चे की गहरे पानी से निकालने के लिए स्थानीय मछुआरे ने घंटों मशक्कत करते रहे।हालांकि शाम होने तक बच्चा को पानी से नही खोजा जा सका।वहीं घटनास्थल पहुंचे पहुंचे बच्चे के माता-पिता सहित परिजन बच्चे को निकालने के इंतजार में थे,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार बेलडीहा निवासी बाबड़े मुर्मू के 13 वर्षीय पुत्र छोटू मुर्मू अपने गांव के सहपाठियों के साथ डेम नहाने के लिए पहुंचे थे।बताया जाता है कि डेम के पानी में तैरने के दौरान छोटू अचानक लापता हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी अन्य बच्चों ने परिजनों की दी।लोगो की माने तो डेम में पानी की गहराई लगभग 20-22 फीट है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि बच्चा कीचड़ में फंस गया है। हालांकि अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि राजमहल से गोताखोर से संपर्क करने की प्रयास की जा रही हैं ।
