Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़चुनावी रैली में उमड़ी भीड़, तेजस्वी यादव ने कहा - प्रधानमंत्रीं को...

चुनावी रैली में उमड़ी भीड़, तेजस्वी यादव ने कहा – प्रधानमंत्रीं को फीडबैक मिल रहा खराब

चुनावी रैली में उमड़ी भीड़, तेजस्वी यादव ने कहा – प्रधानमंत्रीं को फीडबैक मिल रहा खराब

बिहार : फीडबैक खराब, इसीलिए बार-बार आ रहे पीएम, जनसभा पूरे करने पर तेजस्वी ने खुशी जताई :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री एवं अन्य नेताओं के बिहार आगमन पर कहा कि उन्हें फीडबैक खराब मिल रहा है, इसलिए बार-बार आ रहे हैं। आज की जरूरत है, नौकरी व रोजगार। नौजवान भटक रहे हैं, पद रिक्त हैं। पूरे भारत में 30 लाख नौकरी तो एक सेकेंड में दे सकते हैं। 70 लाख पद सृजन कर सकते हैं। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का हाल हो गया- सफाचट-सफाचट, सफाचट।

चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भाजपा के एजेंट हैं। जब भाजपा हारने लगी तो तीसरे-चौथे चरण के चुनाव के बाद उनसे माहौल बनाने के लिए बुलवाना शुरू कर दिया। वे भाजपा की मानसिकता के आदमी हैं। भाजपा इनको घुमा रही है, फंड दे रही है। तेजस्वी ने चिराग पासवान द्वारा नादान बताए जाने पर कहा कि केक काटने में नादानी क्या है? दो सौ सभा किसी ने की है क्या? नादानी तो वो होती है, जिसकी पार्टी छीन ली गयी, पार्टी को तोड़ दिया गया, घर को छीन लिया, फिर भी हनुमान बने हुए हैं।

200 सभा पूरी करने पर केक काटाइसके पूर्व तेजस्वी ने 200 जनसभा पूरी करने पर खुशी जतायी। गुरुवार को सोशल मीडिया पर 3 मिनट 14 सेकेंड का वीडियो जारी किया, जिसमें हेलीकॉप्टर में चुनाव प्रचार में जाने के दौरान तेजस्वी यादव एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने केक काटा। इस दौरान हेलीकॉप्टर में राजद सांसद संजय यादव भी साथ रहे। वीडियो में मुकेश सहनी से तेजस्वी यादव बातचीत कर रहे हैं। इसमें मुकेश सहनी केक दिखाते हैं और बताते हैं कि आपकी दो सौ सभा पूरी हो चुकी है। “केंद्र में मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है”: चुनावी रैली में पीएम मोदी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments