केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज झारखंड दौरे पर, प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे
रांची : केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके बोकारो आगमन को लेकर बोकारो पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है. बता दें, वे बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 C स्थित मैदान में आयोजित कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बोकारो में उनके चुनावी जनसभा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. बीते दिन 20 मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम और एनएसजी ने बोकारो पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
