बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत लोधनवनी व पानीशोल गांव में देर रात एक जंगली हाथी ने बनाया कई घरों सह विद्यालय को निशाना. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 2:30 बजे के करीब जंगली हाथी द्वारा लोधनवनी गांव के सचिन महतो,गणेश सिंह ,भोलानाथ बागाल ,मनसा बागाल ,संजीत महाली के घरों को तोड़ दिया तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोधनबनी के दरवाजा व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके तत्पश्चात ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने के दौरान पानीशोल गांव के मधु महाली के घर पर भी हमला कर दिया तथा उनके घर के एज्बेस्टर एवं दीवार को तोड़ दिया.
बहरागोड़ा में देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में किया हमला
बहरागोड़ा में देर रात जंगली हाथी ने विद्यालय और कई घरों में किया हमला
RELATED ARTICLES
