जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत गोलमुरी बाजार स्थित राहुल अग्रवाल के आवास में सोमवार सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई. कमरे से धुआं निकलता देख पहले तो राहुल अग्रवाल ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जब आग बेकाबू हो गई तो वे परिवार संग घर से बाहर निकल गए. इधर, सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग की एक और टाटा मोटर्स का एक दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया. दमकल कर्मियों ने घर पर रखे तीन गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. सिलेंडर में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान
जमशेदपुर में गोलमुरी बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो लाख का नुकसान
RELATED ARTICLES
