Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड से बुरी खबर सामने आई, वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता...

झारखंड से बुरी खबर सामने आई, वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

झारखंड से बुरी खबर सामने आई, वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की हार्ट अटैक से मौत

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश में पांचवे चरण और झारखंड में दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है. झारखंड के तीन सीट (चतरा, हजारीबाग और कोडरमा) पर मतदान किया जा रहा है. आपको बता दें, आज जीन तीन सीटों पर चुनाव चल रहा है इनमें सबसे अधिक कोरडमा लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख से ज्यादा मतदाता है इसके साथ ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख जबकि चतरा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख से अधिक वोटर्स हैं. सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाता बड़े ही उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत
इस बीच झारखंड से एक बुरी खबर सामने आई हैं. दरअसल, अपने मत का प्रयोग के लिए मतदान केंद्र पहुंचे एक बुजुर्ग व्यक्ति की हार्ट टैक से मौत हो गई है. मृतक 65 साल के थे जिनकी पहचान अख्तर अंसारी के रूप में हुई है वे वोट डालने के लिए रामगढ़ के चितरपुर मतदान केंद्र संख्या 193 पर पहुंचे थे जहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई.

शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान प्रक्रिया
आपको बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए 20 मई को झारखंड में तीन लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग चल रही है जो शाम के 5 बजे तक चलेगा. मतदान को लेकर मतदाताओं में एक जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई बूथों पर सुबह पांच बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे. झारखंड की तीन सीटों के साथ दूसरे चरण में मतदान आज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments