Bokaro : गिरिडीह व धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोकारो जिले में इस बार चुनाव में 27 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी. वहीं, 37 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी-वन, पी-टू, पी-थ्री सभी महिला मतदान कर्मी होंगी. इन महिला मतदान कर्मियों के लिए रविवार को सेक्टर टू सी स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों ने उन्हें मतदान प्रक्रिया के बारे में समझाया. मास्टर ट्रैनरों ने उन्हें हैंडबुक को अच्छी तरह से पढ़ने व क्या करें, क्या नहीं करें वाले प्वइंट्स पर गौर करने को कहा. ताकि मतदान संपन्न कराने में में किसी तरह की चूक नहीं होने पाए.
बोकारो जिले में 37 पर्दानशी व 27 महिला मतदान केंद्र
