जनता ने इस बार मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है- कल्पना
झामुमो नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में जुमलेबाजों की दाल नहीं गलने वाली है. जनता भाजपा के चाल-चरित्र को समझ चुकी है और नरेंद्र मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. कल्पना सोरेन धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी अनुपमा सिंह के समर्थन में चंदनकियारी के सुरजूडीह में चुनावी सभा को संबोंधित कर रही थीं.
कहा कि झारखंड बनने के बाद अधिकतम समय तक यहां भाजपा ने शासन किया. जब 2019 में गठबंधन की सरकार बनी तो हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. उस समय पूरा खजाना खाली था. झारखंड पुरोधा विनोद बिहारी महतो कहते थे कि अपने हक-अधिकार के लिए लड़ना है तो पढ़ना सीखो. लेकिन, पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार ने राज्य के करीब 4500 स्कूलों को बंद कर दिया. क्योंकि भाजपा वाले जानते थे कि अगर यहां के दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंखयक समाज के गरीब बच्चे पढ़ेंगे, तो आगे जाकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे.
