Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरझारखंड : लोकसभा चुनाव में 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार देंगे वोट

झारखंड : लोकसभा चुनाव में 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार देंगे वोट

रांची : आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के 14 लोकसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदाता धनबाद संसदीय क्षेत्र में हैं. वहां 22.45 लाख से अधिक मतदाता सांसद चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक राज्य में सबसे कम मतदाता खूंटी संसदीय क्षेत्र में है. वहां 13.10 लाख मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसके अलावा सिंहभूम में 14.28 लाख व लोहरदगा में 14.21 लाख मतदाता सांसद चुनाव में वोट डालेंगे. शेष सभी संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 15 लाख से अधिक है.

2,53,86,152 है मतदाताओं की कुल संख्या

आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,86,152 है. इसमें से 1,29,37,458 पुरुष व 1,24,48,225 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 469 है. मतदाता सूची में शामिल 18 से 22 वर्ष तक के 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 10,64,282 मतदाता युवा व 11,02,903 युवतियां हैं. इनमें अलावा 85 थर्ड जेंडर के मतदाता भी पहली बार वोट डालेंगे.

अभी भी मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं नाम

मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने व सुधार करने का कार्य अभी भी जारी है. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक यह जारी रहेगा. चुनाव से संबंधित सभी तरह की सेवाएं ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन व वोटर सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध है. मतदाता चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी डायल किया जा सकता है. मतदाता अपनी आवश्यकता के अनुसार पोर्टल, ऐप या टोल फ्री नंबर से सहायता लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं. साथ ही मतदाता सूची में सुधार भी करा सकते हैं.

लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का ब्योरा

संसदीय क्षेत्र @ मतदाता

राजमहल @ 16,75,973

दुमका @ 15,65,623

गोड्डा @ 19,88,955

चतरा @ 16,65,307

कोडरमा @ 21,81,244

गिरिडीह @ 18,33,106

धनबाद @ 22,45,623

रांची @ 21,51,048

जमशेदपुर @ 18,34,087

सिंहभूम @ 14,28,652

खूंटी @ 13,10,853

लोहरदगा @ 14,21,695

पलामू @ 22,21,769

हजारीबाग @ 19,11,709

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments