Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़रांची के रेलवे स्टेशन से 9 महीने के बच्चे को किडनैप कर...

रांची के रेलवे स्टेशन से 9 महीने के बच्चे को किडनैप कर ओडिशा में बेचा, 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

रांची के रेलवे स्टेशन से 9 महीने के बच्चे को किडनैप कर ओडिशा में बेचा, 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

झारखंड की राजधानी रांची में नौ महीने के एक बच्चे का अपहरण करने और उसे 58,500 रुपये में बेचने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बच्चे का अपहरण 12 मई को रांची रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जब एक महिला समेत तीन लोगों ने कथित तौर पर बच्चे को माता-पिता से चुरा लिया था.

पुलिस ने शनिवार को बताया आरोपियों ने बच्चे को 13 मई को ओडिशा के पुरी में बेच दिया गया था. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे का पुरी से रेस्क्यू किया गया और अपराध में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

त्रिपुरा में मजदूरी करते थे माता-पिता

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि प्रदीप लोहरा अपनी पत्नी, बच्चे और एक दोस्त के साथ त्रिपुरा के अगरतला से लौट रहे थे, जहां वो एक मजदूर के रूप में काम करते थे. वो 11 मई की शाम करीब साढ़े चार बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

लातेहार के रहने वाले थे बच्चे के माता-पिता

पुलिस की ओर से जारी लबयान में कहा गया, “वे लातेहार जिले के घागर के रहने वाले हैं और वहां तक पहुंचने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने रांची स्टेशन पर ही रुकने का फैसला किया. वे उस रात रेलवे स्टेशन पर ही सोए.अगले दिन, दो पुरुष और एक महिला आए और उनसे दोस्ती की. उसके बाद सही समय देखकर बच्चे का अपहरण किया और भाग गए.”

ओडिशा के पुरी में बेच दिया था बच्चा

पुलिस के मुताबिक, बच्चे को चोरी कर इन लोगों ने ओडिशा के पुरी में एक महिला को बेच दिया था. जब बच्चे के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई, उसके बाद रांची पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया और मामले को सुलझाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. रांची : समन की अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments