Sunday, November 2, 2025
Homeआज तक का खबरदिनदहाड़े एक महिला से चैन छिनतई

दिनदहाड़े एक महिला से चैन छिनतई

धनबाद/मनोज कुमार सिंह

धनबाद: शुक्रवार को हीरापुर मधुलिका के समीप दिनदहाड़े एक महिला से चैन छिनतई की घटना हुई जिसमें सोने की चेन, अंगूठी और हाथ की कंगन छीन ली।
जानकारी देते हुए बुजुर्ग महिला शिप्रा सरकार ने बताया कि हीरापुर यूनियन बैंक से बाजार जा रही थी इसके बाद कुछ लोग पुलिस अधिकारी बता कहा कि गहने इतने सारे क्यों पहन रखे खोल कर पर्स में रखिए उसके साथ तीन-चार लोग और आ गए और जबरदस्ती करने लगे सभी गहनों को कागज में मोड़ कर पर्स में रखा और चले गए बाद में देखा तो सभी नकली थे इसकी सूचना 100 नंबर पर फोन कर स्थानीयों ने दी है पर अभी तक कोई पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचे करीब आधे घंटे बाद पुलिस के जवान पहुंचे और महिला से पूछताछ कर रहे हैं।

बता दे की घटना सदर थाना क्षेत्र से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है एक के हुलिया के बारे में बुजुर्ग महिला ने बताया कि बड़े-बड़े बाल थे। हालांकि हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं अगर बारीकी से जांच की जाए तो अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। कई दफा गहने खुलवाने के नाम पर गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है। ऐसे में सीसी टीवी की जांच कर गिरोह के सदस्यों का भंडाफोड़ करने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments