Health: घर पर बनाए हेल्दी एंड टेस्टी वेजिटेबल ओट्स उपमा, जानें रेसिपी
विधि: एक नॉन-स्टिक पैन में 1 टी- स्पून तेल गरम करें और उसमें ओट्स और ½ टी-स्पून हल्दी पाउडर डालकर उसे सुनहरा होने तक पकाएं। ओट्स को निकालकर एक तरफ रख दें। उसी पैन में 2 छोटे चम्मच तेल गरम करें और उसमें सरसों डाल दें। जब सरसों चटकने लगे, तब उड़द की दाल, करीपत्ते, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं। उसमें प्याज डालकर मध्यम आंच पर 2 मिनट या प्याज अर्ध-पारदर्शक होने तक पकाएं।
उसमें गाजर, हरे मटर और बचा हुआ ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मध्यम आंच पर और 2 मिनट तक पकाएं। अब उसमें ओट्स का मिश्रण, चीनी और नमक डालकर, मिलाकर मद्धम आंच पर 1 मिनट, लगातार हिलाते हुए पकाएं। उसमें 1½ कप गरम पानी डाल कर, ढक्कन से ढक कर धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक पकाएं। हरे धनिये से सजाकर तुरंत परोसें। Health: मसाला चाय से करें सुबह की शुरुआत, स्वाद आएगा लाजवाब, दिनभर शरीर में रहेगी एनर्जी
