ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को लेकर होटवार से इडी कार्यालय पहुंची
रांची : ईडी की टीम मंत्री आलमगीर आलम को लेकर होटवार से ईडी कार्यालय पहुंची है. कड़ी सुरक्षा के बीच आलमगीर आलम को ईडी क्षेत्रीय कार्यालय लाया गया है. 6 दिनों की ईडी रिमांड पर आलमगीर हैं. आज से 6 दिनों तक मंत्री आलमगीर आलम का ईडी के सवालों से सामना होगा. ईडी आज उनसे पूछताछ करेंगी. करोड़ो रूपये बरामदगी मामले में जांच के बाद आलमगीर आलम गिराफ्तार किये गए हैं.
संजीव लाल और जहांगीर आलम का होगा मेडिकल जांच
वहीं, इधर मेडिकल टीम इडी कार्यालय पहुंची है. संजीव लाल और जहांगीर आलम का मेडिकल जांच होगा. एक डॉक्टर और एक नर्स की दो सदस्यीय टीम एम्बुलेन्स में ईडी दफ्तर पहुंची है. संजीव लाल और जहाँगीर आलम इडी रिमांड को लेकर इडी कार्यालय में मौजूद है. दोनों 5 दिनों की ईडी रिमांड पर हैं, मेडिकल के बाद पूछताछ शुरू होगी. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को छह दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया
