Monday, October 27, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज, शुक्रवार (17 मई) को ओडिशा, उत्तर प्रदेश और झारखंड का दौरा करेंगे. अमित शाह झारखंड दौरे पर झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो करेंगे. वह रांची के बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इसको लेकर भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग सारी तैयारियां हो चुकी है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, प्रशासन ने 1.5 किमी लंबे रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए हैं. रास्ते में दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गई है. रोड शो के मार्ग में ऊंचे भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. सुरक्षा के लिए, 10 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर समेत 1 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, सीनियर पुलिस अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

रांची के चुटिया में करेंगे रोड शो
कार्यक्रम के मुताबिक, अमित शाह आज उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड का दौरे पर रहेंगे. उनकी पहली जनसभा अमेठी में होगी. इसके बाद शाह ओडिशा रवाना हो जाएंगे. शाह ओडिशा के राउरकेला में जनसभा करेंगे. दिन के अंतिम चुनावी कार्यक्रम में अमित शाह झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो करेंगे. लगभग ढेड़ किलोमीटर लंबी यह रोड शो शाम 5 बजे चुटिया के इंदिरा गांधी चौक शुरू होगी. इसके बाद राम मंदिर होते हुए पावर चौक, फिर महादेव मंडा की तरफ बढ़ेगी. रोड शो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के पास समाप्त होगी.
एक घंटा के लिए रोका दिया जाएगा नामकुम-चुटिया रोड की ट्रैफिक
अमित शाह एयरपोर्ट से हिनू होते हुए हरमू बाइपास रोड से अरगोड़ा चौक, कडरू होते हुए रेडिशन ब्लू होटल के बाद बहुबाजार होते हुए चुटिया के इंदिरा गांधी चौक पहुंचेंगे. वहां से 5:45 बजे उनका रोड शो शुरू होगा. रोड शो करीब एक घंटा चलेगा. वहां से 6:45 बजे सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास जाकर रोड शो समाप्त हो जाएगा. इससे लेकर आज शाम 4:45 बजे से नामकुम -चुटिया रोड की ट्रैफिक रोक दिया जाएगा. रोड शो के रास्ते में दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है. इस दौरान नामकुम पुराना थाना, लोआडीह, सामलौंग होकर चुटिया आने-जानेवाले और कांटाटोली की ओर से चुटिया जानेवाले वाहनों को भी रोक दिया जाएगा.
बोकारो में अमित शाह की जनसभा स्थगित
बोकारो में होने वाली केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. बोकारो सेक्टर 5 पुस्तकाल मैदान में 18 मई को चुनाव सभा होनी थी. धनबाद लोकसभा सीट के एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थन में चुनावी सभा करनी थी. यह जानकारी बोकारो जिला बीजेपी अध्यक्ष जयदेव राय ने गुरूवार को दी.

पीएम मोदी घाटशिला में करेंगे जनसभा
पीएम मोदी झारखंड के पहले और दूसरे चरण की सारी सीटों पर प्रचार करने के बाद अब तीसरे चरण की सीटों पर प्रचार करने आ रहे है. तीसरे चरण की जमशेदपुर लोकसभा के लिए वह जमशेदपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में प्रचार के लिए घाटशिला में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
आपको बता दें कि झारखंड में चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव हो रहा है. वहीं, 20 मई को पांचवे चरण का चुनाव तीन सीट पर होना है. इसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग शामिल है. इसको लेकर पार्टी की ओर से अन्य प्रचारकों का कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल और परसों झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments