झारखंड हाईकोर्ट द्वारा एक वकील के खिलाफ एक्शन की प्रक्रिया से नाराज सभी अधिवक्ता आज अपने कार्यों पर वापस लौट गए
रांची : झारखंड हाईकोर्ट द्वारा एक वकील के खिलाफ एक्शन की प्रक्रिया से नाराज सभी अधिवक्ता आज (16 मई) गुरूवार को अपने कार्यों पर वापस लौट गए है. बता दें, जिस वकील के खिलाफ कोर्ट ने एक्शन लिया था उसे डबल बेंच ने राहत दी है जिसके बाद आज हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की बैठक बुलाई गई. जिसमें यह निर्णय लिया गया है अधिवक्ता पहले की तरह ही न्यायालय में उपस्थित होंगे. इसकी जानकारी देते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता धीरज कुमार बताया कि झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष ऋतू कुमार और महासचिव नविन कुमार ने संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी करते हुए बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी कोर्ट के अधिवक्ताओं को दे दी गई है.
