Wednesday, October 29, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़एसटीएफ की विशेष टीम ने 5 दिनों में 3 इनामी समेत छह...

एसटीएफ की विशेष टीम ने 5 दिनों में 3 इनामी समेत छह को गिरफ्तार किया

सिवान: एसटीएफ की विशेष टीम ने 5 दिनों में अलग-अलग जिलों से इनामी अपराधी समेत छह को गिरफ्तार किया है. टीम ने सारण के कुख्यात बबलू महतो उर्फ बबलू मिस्त्रत्त्ी को पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

बबलू पर 25 हजार इनाम है. उसके खिलाफ मढ़ौरा समेत कई थानों में डकैती, लूट व अन्य कई संगीन अपराध में कई मामले दर्ज हैं. वह सारण के नौतन का रहने वाला है. खगड़िया के 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी नारद यादव को पसराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा भोजपुर जिला से किशनगंज के टॉप-10 अपराधियों में शामिल मो. हारून को दबोचा गया. अररिया के बहादुरगंज थाना में 2021 में हुई लूट की बड़ी घटना के बाद से फरार चल रहा था.

1 को ही विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर के 50 हजार के इनामी अपराधी प्रिंस कुमार को जिला के करजा थाना से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं भोजपुर के कुख्यात विकास यादव को अवैध हथियारों के साथ जिला के गड़हनी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

उसके पास से पिस्तौल, 5 कारतूस और बाइक बरामद की गई है. उसके खिलाफ जिले के गड़हनी समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी समेत अन्य संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं. वह मूल रूप से जिले के इसी थाना क्षेत्र के बरौरा का रहने वाला है. उसके साथ उसका सहयोगी भीम कुमार भी गिरफ्तार हुआ है. वह जिले के चरपोखरी थाना के रामरांव का रहने वाला है.

गोलीबारी करनेे के आरोपितों का सरेंडर: हज भवन के पास ठेकेदार को गाली मारने वाले आरोपितों रवि रंजन कुमार और संजय कुमार ने पुलिस दबिश के कारण को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नों आरोपितों को रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि घटना के पीछे की वजह का पता चल सके. गौरतलब है कि सचिवालय थाना इलाके में स्थित हज भवन के पास बाइक सवार बदमाशों ने 17 को कार से जा रहे ठेकेदार राजू कुमार की हत्या करने की नीयत से गोलीबारी की थी. पुलिस छानबीन कर रही है. Jharkhand DSP Posting: चंपई सरकार ने इंतजार किया खत्म, लोकसभा चुनाव से पहले 109 अफसरों की हुई पोस्टिंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments